सेंसेक्स 465 अंक चढ़ा, लेकिन टिक नहीं पाया; 236 प्वाइंट की बढ़त के साथ 41216 पर बंद

मुंबई. शेयर बाजार मंगलवार को फायदे में रहा। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 465 अंक चढ़कर 41,444.34 तक पहुंचा था, लेकिन ऊपरी स्तर पर टिक नहीं पाया। फिर भी 236.52 अंक की बढ़त के साथ 41,216.14 पर बंद हुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 76.40 प्वाइंट ऊपर 12,107.90 पर हुई। इंट्रा-डे में 12,172.30 तक पहुंचा था। कारोबारियों का कहना है विदेशी बाजारों से मजबूत संकेत मिलने से भारतीय बाजार में खरीदारी हो रही है।


एनएसई पर मीडिया इंडेक्स में 1.63% बढ़त
सेंसेक्स के 30 में से 23 और निफ्टी के 50 में से 39 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। एनएसई पर 11 में से 10 सेक्टर इंडेक्स फायदे में रहे। मीडिया इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.63% तेजी आई। मेटल इंडेक्स 0.87% ऊपर बंद हुआ। सिर्फ एफएमसीजी इंडेक्स 0.37% नुकसान में रहा।


निफ्टी के टॉप-5 गेनर





























शेयरबढ़त
गेल5.91%
जेएसडब्ल्यू स्टील3.87%
इन्फ्राटेल3.42%
एनटीपीसी3.04%
मारुति1.93%

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

























शेयरगिरावट
यस बैंक2%
बीपीसीएल0.88%
भारती एयरटेल0.85%
महिंद्रा एंड महिंद्रा0.85%